हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर सुप्रीम कोर्ट से एसआईटी गठित करने की मांग


नईदिल्ली। तेलंगाना मुठभेड़ के खिलाफ दायर एक याचिका में अदालत से इस मामले में ैप्ज् गठित करने और इसकी निगरानी करने की मांग की गई है। वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग टीम मुठभेड़ स्थल का दौरा करने हैदराबाद पहुंची है। तेलंगाना मुठभेड़ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज याचिका दायर की गई है, इसमें पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर और जांच की मांग की गई है।वहीं उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के भाई ने अपनी बहन के लिए इंसाफ की मांग की है। उन्होंने कहा कि पांचों आरोपी मौत के लायक हैं इससे कम कुछ भी नहीं चाहिए। उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर दुख जताते हुए सीएम योगी ने कहा है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। उन्नाव दुष्कर्म मामले के पांचों आरोपियों को कल रात कोर्ट से जेल ले जाया गया। आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें, कार्डिएक अरेस्ट के बाद कल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत हो गई थी।