थानाभवन। थानाभवन थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर चार बाईक सवारों से चोरी की बाईकों सहित भारी मात्रा में तमंचें व पोना बन्दूक सहित अस्लाह बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थानाभवन थाना पुलिस ने देर रात आठ युवकों से चार चोरी की बाईक सहित भारी मात्रा में अस्लाह बरामदगी का दावा किया है। थाना परिसर में आयोजित प्रैस वार्ता में थाना प्रभारी संदीप बालियान ने बताया कि एसएचओ संदीप बालियान पुलिस टीम के साथ गस्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने मस्तगढ नहर पुल के पास पटरी पर चैकिंग अभियान चलाया जहां पर देर रात भैंसवाल की ओर से आ रही चार बाईकों को रूकवा लिया जिन पर सवार आठ युवकों को पकडकर उनकी तलाशी व पूछताछ की गयी। तो तलाशी में आरोपी महताब पुत्र सीयेदार, कययूम पुत्र अलीजान निवासीगण भैसानीईस्लमापुर से एक एक तमंचा व पाचं कारतूस व एक मोटर साईकिल चोरी की बरामद की गयी। वहीं तीसरे आरोपी विशाल पुत्र कालूराम निवासी ठिरवा से एक पोना बन्दूक व दो कारतूस 12 बोर, चौथा अमित पुत्र सोहनवीर मस्तगढ से एक चाकू व चोरी की बाईक, जोनी पुत्र जसराम निवासी मस्तगढ से एक चाकू व छटवें आरोपी राजेन्द्र पुत्र चन्द्रभान मंटीहसनपुर से भी एक पोना बन्दूक व दो कारतूस 12 बोर व एक चोरी की बाईक, सातवां दीपक पुत्र राकेश निवासी मस्तगढ से एक छूरा तथा आठवें ने अपना नाम प्रदूमण पुत्र किशोर निवासी गांव मस्तगढ बताया, जिससे पुलिस ने एक पोना बन्दूक व एक बाईक चोरी की बरामद की। पुलिस ने आरेापियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।
चार बाईक सवार आठ बदमाशों से चोरी की बाईक व अस्लाह बरामद