बालैनी गांव निवासी बीटीसी के छात्र (23) सारथी उपाध्याय पुत्र ब्रजपाल उपाध्याय ने यूपी पुलिस सिपाही का टेस्ट दिया था। बुधवार देर शाम यूपी पुलिस की मेरिट लगी तो उसमे सारथी का नम्बर नहीं आया। जिसके बाद वह डिप्रेशन में चला गया और किसी से बात नहीं की।
गुरुवार सुबह परिजनों ने उसके कमरे का दरवाजा खोला तो सारथी का शव कमरे में लगे पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और छात्र के दोस्तों ने बताया कि सारथी पढ़ने-लिखने में बहुत होशियार था और पुलिस या सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता था।
दोस्तों ने बताया कि मैरिट लगने के बाद उसने किसी से बात नहीं की और इसी वजह से डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठा लिया। गुरुवार शाम गमगीन माहौल में बिना कोई कार्रवाई परिजनों ने छात्र का गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।