उपआबकारी आयुक्त व जिला आबकारी अधिकारी की छवि को धूमिल कर रहे हैं आबकारी निरीक्षक

सहारनपुर। प्राप्त समाचार के अनुसार सहारनपुर जनपद के क्षेत्र बेहट, देवबन्द व नकुड़ के आबकारी निरीक्षक की निष्क्रियता के कारण क्षेत्र में शराब के तस्करों व ओवर रेट शराब खुलेआम बिक रही है। शराब के तस्करों ने क्षेत्र में पंजे जमा लिये हैं, क्योंकि आबकारी निरीक्षक अपने क्षेत्र में दबिश नहीं दे रहे हैं। माह में मात्र एक या दो बार चैकिंग कर रहे हैं, तथा शराब का कोई भी मुख्य तस्कर नहीं पकड़ा गया। बेहट के आबकारी निरीक्षक प्रवीण कुमार से जब दैनिक सत्य साक्षी के सम्पादक ने कहा कि आपके क्षेत्र में हरियाणा की अवैध शराब भारी मात्रा में बिक रही है तथा सरकारी शराब के ठेकों पर ओवर रेट से शराब बेची जा रही है, तो आबकारी निरीक्षक प्रवीण कुमार का कहना है कि हरियाणा की शराब उ0प्र0 में सभी जगह बिक रही है तथा सभी जगह ओवर रेट पर शराब बिक रही है। इसी तरह से देवबन्द के आबकारी निरीक्षक ने माह में एक या दो बार दबिश अपने क्षेत्र में डाल रहे हैं। निरीक्षण करने के बाद कोई भी मुख्य शराब का आरोपी नहीं पकड़ा है तथा इसी जनपद में नकुड़ क्षेत्र जो हरियाणा से सटा हुआ है। इस क्षेत्र में हरियाणा की शराब खुलेआम बिक रही है। तीनों क्षेत्र के आबकारी निरीक्षकों की निष्क्रियता के कारण इन क्षेत्रों के अलावा शराब के तस्कर प्रभावित होते जा रहे हैं और जिले के राजस्व की कमी भविष्य में आयेगी। बेहट क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक का कहना है कि मैं जनपद रहना नहीं चाहता हूँ, यहां काम अधिक है। मैं तो एसएसएफ या मुख्यालय कार्यालय में बैठकर काम करना इच्छुक हूँ। मेरे क्षेत्र में काम करने की इच्छा नहीं है। जब सम्पादक ने आबकारी निरीक्षक प्रवीण से पूछा कि रामपुरी जनपद में भी आपने कोई खास गुडवर्क नहीं किया है तो कहने लगे कि मैं पूरब में जाना चाहता हूँ, पश्चिम में काम नहीं करना चाहता हूँ। क्षेत्र में काम करने के लिए परेशान हैं। नकुड़ क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक नवयुवक होने के कारण दबिश डालने में भी निष्क्रिय हैं। उन्होंने नकुड़ क्षेत्र में माह में एक या दो दबिश डाली हैं। नकुड़ क्षेत्र में हरियाणा की शराब भी खुलेआम बिक रही है। शराब के तस्करों ने पंजे जमा लिये हैं। क्षेत्र में ओवर रेट पर शराब खुलेआम बिक रही है। उपआबकारी आयुक्त व जिला आबकारी अधिकारी की कड़ी कर्मठता व ईमानदारी को तीनों आबकारी निरीक्षक क्षवि को धूमिल कर रहे हैं। यदि इनका ऐसा ही रवैया रहा तो उ0प्र0 के राजस्व में भारी क्षति होगी।