मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एक सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो ठेकेदारों समेत गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इनमें चार आरोपी बिजनौर के रहने वाले हैं। जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जो पुणे का रहने वाला है। उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सॉल्वर को बिहार से 50 हजार में बुलाया जाता था। जिले में मंगलवार को हुई यूपी एसएसएससी (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) की परीक्षा में नकल करा रहे थे। इन्होंने दो युवकों से पास कराने के लिए आठ-आठ लाख में सौदा किया था। दोनों युवकों से शुरू में एक-एक लाख रुपये लिए थे। बाकी सात-सात लाख रुपये पास कराने के बाद तय किए गए थे। वहीं एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर इस मामले में जानकारी दी है।
सॉल्वर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, आठ लाख में लेते थे परीक्षा में पास कराने का ठेका