मेरठ। मेरठ एक सिरफिरे आशिक ने शिक्षिका पर तेजाब फेंकने की धमकी दी है। उसने कॉलगर्ल बताकर शिक्षिका का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर डाल दिया। आरोपी की दहशत में शिक्षिका ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। पीड़िता की शिकायत पर नौचंदी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
मध्यप्रदेश निवासी युवती की शादी दो फरवरी को बुलंदशहर के युवक से हुई थी। युवक शहर के एक अस्पताल में जॉब करता है और युवती एक स्कूल में शिक्षिका है। दंपती नौचंदी क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी में रहते हैं।
शुक्रवार को थाने पहुंची युवती ने आरोप लगाया कि एक सिरफिरा बार बार उसे कॉल करता है। हद तो तब हो गई जब वह ससुराल वालों के फोन पर उसके बारे में अश्लील मेसेज भेजने लगा। शिक्षिका ने आरोपी के पिता से फोन पर शिकायत की।
इसके बाद आरोपी ने उसके ऊपर तेजाब फेंकने की धमकी दी। इंस्पेक्टर नौचंदी तपेश्वर सागर ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम गठित की है। एक टीम को मध्यप्रदेश भेजा जाएगा।
मध्यप्रदेश का है आरोपी
शिक्षिका ने बताया कि आरोपी मध्यप्रदेश निवासी अनिल सोनी 2003 में उसके साथ पढ़ता था। सगाई के बाद पति को गलत मेसेज भेजता था। शादी के बाद उसे बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। शिक्षिका ने आशंका जताई कि वह उसकी हत्या कर सकता है।