मेरठ। प्रेम में छली गई परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र निवासी युवती न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। युवती आला अफसरों से मिली और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित युवती ने पुलिस ऑफिस पर एसपी देहात अविनाश पांडेय को बताया कि चार साल पहले उसकी मुलाकात गढ़मुक्तेश्वर निवासी सेना में तैनात युवक से हुई।
युवक जब छुट्टी पर आता तो उससे मुलाकात करता और शादी का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाता। उसने अपने परिवार से मिलाया तो उन्होंने भी शादी के लिए रजामंदी दे दी।
कुछ दिन पूर्व उसे पता चला कि युवक ने दूसरी जगह सगाई कर ली है। दिसंबर में उसकी शादी है। युवक के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने दोनों की शादी से साफ इंकार कर दिया।
दबाव बनते देख उन्होंने रुपयों का लालच देकर समझौते का दबाव बनाने की कोशिश की। युवती शिकायत लेकर परीक्षितगढ़ थाने पहुंची तो वहां से भी भगा दिया गया। एसपी देहात अविनाश पांडेय ने थाना परीक्षितगढ़ को मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।