राजस्थान के सांगोर महार मंडी में ट्रांसपोर्टर प्रदीप कुमार के ट्रक चलते हैं। चार अक्टूबर को प्रदीप ने मेवगढ़ी मजीदनगर निवासी फिरोज उर्फ पप्पू को ट्रक में प्याज लादकर दिल्ली गाजीपुर मंडी भेजा। कई दिन तक फिरोज से संपर्क नहीं होने पर प्रदीप ने महार थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
सोमवार को राजस्थान पुलिस ने फिरोज के घर दबिश दी। वहां फिरोज नहीं मिला। अब फिरोज की लोकेशन लोहियानगर मंडी में मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। काफी तलाशने के बाद फिरोज के साथी शिखर और इदरीश पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
उन्होंने खुलासा किया कि फिरोज ने उनके कहने पर प्याज का सौदा एक आढ़त से कर दिया था। पुलिस दोनों को लेकर जाने लगी तो लोगों ने हंगामा कर दिया। बाद में दोनों आढ़ती द्वारा 80 हजार रुपये और बचा माल लौटाने के बाद पुलिस लौट गई।
उन्होंने खुलासा किया कि फिरोज ने उनके कहने पर प्याज का सौदा एक आढ़त से कर दिया था। पुलिस दोनों को लेकर जाने लगी तो लोगों ने हंगामा कर दिया। बाद में दोनों आढ़ती द्वारा 80 हजार रुपये और बचा माल लौटाने के बाद पुलिस लौट गई।