बिजनौर। जिले में नगीना रेलवे स्टेशन के ग्राम खुशहालपुर मठेरी रेलवे फाटक के पास कोयले से भरी मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। बीच का डिब्बा पटरी से उतरने के बाद भी मालगाड़ी करीब एक किलोमीटर तक दौड़ती रही और करीब एक किमी तक का ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। इससे मुरादाबाद-सहारनपुर रेलवे ट्रैक की अप लाइन पर करीब नौ घंटे यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही मुरादाबाद से एआरटी (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) मौके पर पहुंची और मालगाड़ी के डिब्बे को ट्रैक पर लाकर मालगाड़ी को रवाना किया।
दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि जिस ट्रैक पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, उसी ट्रैक पर चंद मिनट पहले सुपर फास्ट हिमगिरि एक्सप्रेस गुजरी थी। यदि घटना उस यात्री ट्रेन के साथ हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बुधवार रात करीब पौने तीन बजे अप लाइन पर (नगीना से नजीबाबाद की तरफ) जा रही 59 डिब्बों की मालगाड़ी के 15वें नंबर के डिब्बे के चार पहिये (दोनों तरफ के दो दो) मठेरी रेलवे फाटक के पास पटरी से उतर गए। गेटमेन नाजिम ने दुर्घटना की सूचना आला अफसरों को दी।
सूचना मिलते ही एआरटी टेक्नीशियन की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू किया। करीब नौ घंटे तक ट्रैक पर काम चलता रहा। हालांकि इस दौरान अप लाइन की कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई। केवल लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली सुपरस्टार ट्रेन व एक स्पेशल ट्रेन को मुरादाबाद से रूट बदलकर चलाया गया है। कार्यवाहक स्टेशन अधीक्षक हरिमोहन मीणा ने बताया कि अप लाइन का ट्रैक दोपहर 12.25 पर मालगाड़ी चलाकर चालू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि ट्रैक को पूरी तरह दुरुस्त करने का काम कर्मचारी कर रहे हैं तब तक ट्रेन को हल्की गति से निकाला जा रहा है। घटनास्थल पर एडीआरएम अश्वनी कुमार, सीनियर डीएसओ एके तायल, इंजीनियर अरुण कुमार, जितेंद्र कुमार, एस के वाजपेयी, आरपीएफ इंस्पेक्टर जय सिंह, आनंद बिष्ट आदि मौजूद रहे।
पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा, नौ घंटे तक बाधित रहा यातायात