कमलेश तिवारी हत्याकांड: बरेली के वकील की मदद से हत्यारे भागे थे नेपाल 


लखनऊ बरेली। कमलेश तिवारी के हत्यारों को मदद पहुंचाने में बरेली के मौलाना के बाद मुख्य मददगार में एक वकील का नाम भी सामने आया है। इस वकील की मदद से दोनों हत्यारोपी नेपाल भाग गए थे और 24 घंटे से ज्यादा समय तक वहां मौजूद रहे। वकील ने लखनऊ से लेकर बरेली, नेपाल और शाहजहांपुर तक लगातार हत्यारोपियों के संपर्क में रहकर उसकी मदद की। इस वकील से हत्यारों को मिलवाने में नागपुर से हिरासत में लिये गए असीम अली ने अहम भूमिका अदा की थी। कमलेश की जिस दिन हत्या की गई थी, उसी दिन शाम करीब साढ़े सात बजे वकील दोनों हत्यारों को लेकर एक दरगाह पर मौलाना सैयद कैफी अली रजवी के पास गया था। करीब चार घंटे तक कमलेश के हत्यारे बरेली में रुके थे। 
एक बड़े धार्मिक स्थल से जुड़े हाईप्रोफाइल वकील के तार बरेली से लेकर दिल्ली और कई शहरों तक जुड़े हैं। 18 अक्टूबर को कमलेश की हत्या करने के आरोपी अशफाक शेख और मोइनुददीन पठान बरेली आ गये थे। यहीं मौलाना से कहा कि हाथ में गोली लगने की वजह से शरीर में झनझनाहट है। इसके बाद मौलाना और वकील ने डॉक्टर का इंतजाम किया था। इलाज के बाद करीब चार घंटे तक सभी साथ रहे। इसके बाद वकील दोनों को जंक्शन के पास तक छोड़कर आया। दोनों ट्रेन में बैठे थे। इस दौरान पता लग गया कि एसटीएफ उनका पीछा कर रही है। जिस पर दोनों को मीरगंज में उतार लिया गया। इसके बाद उनके नेपाल भागने का इंतजाम किया गया। 
धनगढ़ी बार्डर से गाड़ी से की कातिलों ने एंट्री
18 अक्टूबर की रात को खाना खिलाने के बाद वकील ने गाड़ी ड्राइवर से कहा था कि धनगढ़ी बार्डर की तरफ से जाना। यहीं से हत्यारोपी नेपाल में दाखिल हो गये। नेपाल से उन्होंने कई जगहों पर बात की। 19 अक्टूबर को पूरे दिन और 20 अक्टूबर की शाम तक दोनों कातिल नेपाल में रहे। इस दौरान उनके रहने खाने की सारी व्यवस्था वकील ने की। रुपयों से लेकर हर तरीके से मदद की गई।


मौलाना के पकड़े जाते ही गायब हो गया वकील 
कमलेश की हत्या के चार घंटे बाद ही एटीएस और एसटीएफ को पता लग गया था कि हत्यारे बरेली गये हैं। छानबीन कर एटीएस सोमवार को मौलाना सैयद कैफी अली रजवी को हत्यारोपियों की मदद करने के आरोप में उठाकर लखनऊ ले गई थी। एटीएस मुख्यालय में उससे पूछताछ की जा रही है। मौलाना के उठाये जाने के बाद ही वकील का नाम सामने आया। दोनों एजेंसियां वकील की गिरफ्तारी में लगी हैं, लेकिन वह फरार हो गया है।