दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हवा में दौड़ेंगी स्काई बसें


हापुड़। भारत सरकार के 'सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग' मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के डासना से लेकर हापुड़ तक के 22.27 किलोमीटर लंबे तीसरे चरण का सोमवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा,'मेरा एक सपना है कि दिल्ली से हापुड़ और मेरठ के बीच हवा में हवाई जहाज की तरह बसें उड़ें और उसमें बैठे पैसेंजर्स आराम का सफर करें। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की कंपनी से वार्ता भी कर ली गई है।' उन्होंने यह भी कहा कि मेरा एक सपना है कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण के साथ ही डबल डेकर(स्काई बसें) बसें भी चलाई जाएं, क्योंकि मेट्रो के लिए 350 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जबकि उतना ही सफर हवाई जहाज की तरह डबल डेकर में 50 करोड़ खर्च होने पर कर लिया जाएगा। 
एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर बनेंगे एयरपोर्ट जैसे बस स्टाप
नितिन गडकरी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की कंस्ट्रक्शन कंपनी से इस बाबत वार्ता हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बस में सवारियों को खाने पीना का सामान मिलेगा, जबकि दिल्ली के लिए भी बस में सोते हुए सफर करेंगे। गडकरी ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट उन लोगों के लिए दिक्कत करेगा जो नियम का पालन नहीं करते। जबकि सड़क परिवहन नियम का पालन करने वाले लोग क्यों परेशान होंगे। उन्होंने कहा कि देश में प्रत्येक वर्ष कई लाख युवा सड़क हादसे में अकाल मौत को प्राप्त हो जाते हैं। लेकिन देश में दुर्घटनाएं घटाने के लिए एक्ट लाया गया है। एक्सप्रेस-वे से विकास की नींव रखते हुए गंदे पानी से बॉयो सीएनजी बनाने की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 6 जनपदों को डीदजल मुक्त बनाए जाने की कवायद छेड़ दी गई है।