देवबंद में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस


देवबंद। बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चै. यशपाल सिंह की हत्या कर दी। भाजपा नेता की हत्या की जानकारी होने पर एसएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। 
जानकारी के अनुसार मिरगपुर गांव के प्रधान शिवकुमार के चचेरे भाई व भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चैधरी यशपाल सिंह (५५) मंगलवार की दोपहर करीब लगभग एक बजे बाइक पर सवार होकर बाबूपुर नगली गांव जाने के लिए घर से निकले थे। जब वह तलहेड़ी खुर्द-मानकी मार्ग पर पहुंचे तो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर अचानक गोलियां बरसा दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने एक के बाद एक उन्हें पांच गोलियां मारी। जिससे चै. यशपाल की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। गोलियां की आवाज सुनकर आसपास रहने वालें लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सीओ चैब सिंह और इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।ं पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घंटों जंगलों में कांबिंग की। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान जानकारी होने पर एसएसपी दिनेश कुमार और एसपी देहात डा. विद्या सागर मिश्र ने भी मौके पर पंहुचकर घटनास्थल का मुआयना किया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों को पुछताछ हेतू हिरासत में लिया है। भाजपा नेता की हत्या को चुनावी रंजिश से भी जोडकर देखा जा रहा है। सीओ चैब सिंह का कहना है कि पुलिस सभी बिंदूओं पर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि मृतक के बेटे अमित की और से तहरीर दी गई है। जिसमें गांव के ही सात लोगों को नामजद किया गया है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि बदमाशों की गिरतारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है, जो संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हंै। शीघ्र ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।