डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची यह अफसर











वाराणसी। वाराणसी में जगह-जगह अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर उसे गिराने का काम चल रहा है। सोमवार को जिला प्रशासन के सहयोग से छावनी प्रशासन ने जेएचवी माल के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान महिला पीसीएस अफसर शुभांगी शुक्ला चर्चा का विषय बन गईं। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहीं एसीएम फोर्थ शुभांगी शुक्ला अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ ड्यूटी निभाती दिखीं। एक हाथ में बेटा था तो दूसरे हाथ से वह फाइलों को चेक करतीं और अपने अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश देती रहीं।























अभियान के दौरान जितनी चर्चा तोड़फोड़ की नहीं हो रही थी,उससे ज्यादा अपनी गोद में बेटे को लिए ड्यूटी निभातीं शुभांगी शुक्ला की होती रही। इस दौरान एक दो बार बेटे को साथ रहे ड्राइवर ने भी अपनी गोद में लिया लेकिन मासूम के रोते ही शुभांगी दोबारा अपनी गोद में ले लेती थीं। बच्चे के रोने के बावजूद भी महिला मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी निभाती रहीं। जब तक अतिक्रमण को पूरी तरह से गिरा नहीं लिया गया वह मौके पर मौजूद रहीं। शुभांगी शुक्ला 2015 बैच की पीसीएस अफसर हैं और मूल रूप से बांदा की रहने वाली हैं। शुभांगी शुक्ला के पति ने भी हाल में ही अपनी पीएचडी पूरी कर ली है और फिलहाल सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं।



जेएचवी के आगे का हिस्सा अवैध मिला


शहर के बड़े शॉपिंग मॉल में शुमार जेएचवी मॉल के आगे बने हिस्से को अवैध पाया गया। जांच के बाद मॉल की मुख्य इमारत से एक मीटर आगे छोड़कर बाकी सारे हिस्से को जेसीबी से तुड़वा दिया गया। ध्वस्त होने वाले हिस्से में चेकिंग प्वाइंट और मुख्य गेट भी शामिल था। भू-रक्षा सम्पदा निदेशक प्रयागराज के निर्देश पर छावनी परिषद के निर्देश पर अभियान चला। कार्रवाई के दौरान सीओ कैन्ट के अलावा कैन्ट प्रभारी निरीक्षक भी फोर्स के साथ मौजदू रहे। छावनी प्रशासन के अलावा डीईओ प्रयागराज के अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रतिनिधि के तौर पर गगनदीप एसडीओ की मौजूदगी रही। वहीं, जेएचवी प्रबंधन का कहना है  कार्रवाई गलत है।