चैकिंग के दौरान पुलिस ने स्विफ्ट कार में से 14 लाख 20 हजार रुपये सहित दो युवको को पकड़ा


सहारनपुर-सरसावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशानुसार  थानाध्यक्ष  प्रमोद कुमार  अपनी टीम के द्वारा होटल /ढाबो पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ व चैकिंग की गई इसी दौरान ढाबे पर खड़ी  नए डिजाइन की स्विफ्ट कार में बैठे दो  संदिग्ध   व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो कार की सीट पर रखे 14 लाख 20 हजार रुपये पुलिस ने पकड़ ते हुए पुलिस कार व दोनों व्यक्तियों को थाने ले आई पुलिस की पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम अहशान पुत्र नफीस शहीद पुत्र नफीस निवासी ग्राम नंगला राई थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर बताया है तथा पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को बुलाकर पकडी गई 14 लाख 20 हजार रुपये की  करेंसी को उनके हवाले कर दिया