गाजियाबाद। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बुधवार को किसान यूपी गेट पर एक महापंचायत कर रहे हैं। इस महापंचायत में भाग लेने के लिए भारी संख्या में किसान यहां पहुंचे हैं। इस महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत भी यूपी गेट पहुंच गए हैं। किसानों की इस महापंचायत देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
महापंचायत में हिस्सा लेने आए किसानों ने यूपी गेट पर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने सुबह ही किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी थी। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए बैरिकेड पर चढ़कर नारेबाजी की।
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने बीते साल हमारी किसान क्रांति यात्रा की सिर्फ कुछ मांगें ही मानी हैं। इनमें किसानों को किसान सम्मान निधि दिया जाना शामिल है। अभी पूरे देश के किसानों के सामने कई गंभीर संकट हैं। सरकार न्यूजीलैंड से सेब और चीन से सस्ता दूध मंगाने जा रही है। इससे 15 करोड़ परिवार प्रभावित होंगे। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और बिजली के दाम बड़ा संकट है। पूरे देश के किसानों को बिजली मुफ्त होनी चाहिए। सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य होना चाहिए।
गौरतलब है कि मंगलवार को मंडलायुक्त और आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। भाकियू नेताओं ने और प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को यूपी गेट पर तैयारियों का जायजा लिया था। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे अनीता सी मेश्राम व आलोक कुमार यूपी गेट पहुंचे। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह के साथ यूपी गेट का निरीक्षण किया। एसपी ट्रैफिक एसएन सिंह ने बताया कि यूपी गेट पर सुबह 7रू30 बजे से वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। भारी वाहनों को मोहननगर से लिंक रोड की जगह जीटी रोड पर साहिबाबाद होकर दिल्ली में प्रवेश करना होगा। एनएच नौ से भारी वाहनों को संतोष मेडिकल से सीआईएसएफ रोड से वसुंधरा होकर निकाला जाएगा। कोई भी भारी वाहन मॉडल टाउन से सीधे यूपी गेट नहीं जा सकेंगे। छोटे वाहन मोहननगर,वसुंधरा,डाबर तिराहा से डायवर्ट होकर आनंद विहार होते हुए दिल्ली जा सकेंगे।