भाजपा विधायक का करीबी करोड़ो की ठगी में गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहनकर जमाता था रौब


मेरठ। भाजपा विधायक का करीबी आकिब उर्फ मुखिया कभी वीआईपी बनकर तो कभी दरोगा की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी करता था। दरोगा की वर्दी में उसके कई फोटो पुलिस को मिले हैं। पुलिस ने बताया कि आकिब का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
पुलिस के अनुसार किठौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव असीलपुर का निवासी आकिब उर्फ मुखिया एक भाजपा नेता का करीबी है। दिल्ली के कमलानगर थाना पुलिस ने आकिब और उसके साथी महबूब को सोमवार को गिरफ्तार किया था।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि वे फॉर्च्यूनर गाड़ी को ओएलएक्स पर डालते थे और फिर जो पार्टी उसे खरीदने आती थी, उससे पैसे लेकर फरार हो जाते थे। एक ही फॉर्च्यूनर को बार-बार बेचने की बात कहकर आरोपी हैदराबाद और अलीगढ़ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई लोगों से ठगी कर चुका है।


मंगलवार को किठौर पुलिस ने आरोपी आकिब के बारे में बताया कि आकिब दरोगा की वर्दी पहनकर भी घूमता था। उसके कई फोटो सोशल साइट पर मिले है। सीओ किठौर आलोक सिंह का कहना है कि पुलिस गंभीरता से जांच करने में लगी है। आकिब की जानकारी दिल्ली से भी मांगी जाएगी। उसके गैंग में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी भी जानकारी की जा रही है।