देवबंद क्षेत्र के गांव सैनपुर के निकट रेलवे ट्रैक पर एक 17 वर्ष की लड़की का शव मिला परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की निशाख्यात की और पुलिस को बताया कि यह हमारे चाचा की लड़की है और रात में जब यह घर के अंदर सो रही थी तो मामा के लड़के ने रात के समय जब घर पर कोई नहीं था तो मौका पाकर अंदर से कमरे की कुंडी लगा ली और इसके साथ गलत काम किया लड़की ने परिजनों को बताया कि मेरे साथ बलात्कार हुआ है और इतना कहकर लड़की घर से निकल गई परिजनों ने रात भर लड़की को तलाश किया तो सुबह पुलिस द्वारा सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक 17 अट्ठारह साल की लड़की का शव पड़ा है परिजनों ने मौके पर जाकर 100 की पहचान की और पुलिस को बताया कि यह हमारे चाचा की लड़की है और हमारे मामा के लड़के ने इसके साथ गलत काम किया है इसलिए इस ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी आत्महत्या कर ली है पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया ओर आरोपी मामा के लडके की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ शुरू कर दी है म्रतका के चाचा के लडके ने बताया की हम तो यहां पर नहीं थे कल मेरे चाचा के यहां प्रोग्राम था तो उसके कारण हम रुड़की चले गए थे कल घर के सभी सदस्य तो घर पर कोई नहीं था मेरी मम्मी थी और एक तो छोटे भाई बहन थे तो ऐसा हुआ मेरे मामाजी के लड़के आए अब रात में मेरी जो चाचा की लड़की थी उसके साथ में अत्याचार हुआ तो इस वजह से इस लड़की ने ट्रेन की चपेट में आकर जैसा कि हमे पता लगा तो हमने आकर देखा यहां पर ऐसी दुर्घटना हो गई है ना जी उस समय कोई नहीं था रात की घटना थी तो एक लड़की थी मेरी वह मेरी बहन ही थी यह दोनों अंदर पड़ी सो रही थी तो उसके बावजूद वह मेरी बहन बाहर आई तो वह मौका पाकर अंदर घुस गया और अंदर से कुंडा बंद कर लिया कुंडा बंद करने बाद उसने गलत काम किया हम सुबह ही सूचना मिली कि घर ऐसा हो गया हमने सोचा कि घर का काम है हमारी खेती का काम है हम सुबह से 7 बजे निकल लिए थे 8 बजे देवबंद आ गए थे और हमने आकर देखा कि हमारे चाचा जी की लड़की हमें मिल ही रही तो हमने उसकी तलाश की तलाश करने के बावजूद में पता चला कि ऐसे ऐसे ट्रेन की चपेट में आकर उसकी दुर्घटना हो गई जब इस समबन्ध मे S S P सहारनपुर दिनेश कुमार पी से पुछा तो उन्होंने बताया की हां यह थाना देवबंद का एक गांव है मामला एक लड़की ने ट्रेन के सामने कूद के आत्महत्या की है उनके पिता का कहना है उन्हीं के परिवार के सगे परिवार का एक सदस्य ने रात में रेप करने के आरोप लगाए हैं उसमें भी हम लोग एफ आई आर रजिस्टर कर रहे हैं जल्दी से जल्दी मुलजिम पकड़े जाएंगे
17 वर्ष की लड़की का शव मिला