शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में गुरुवार को एक दस साल के मासूम की अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस को बालक का शव नाले में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने पड़ोसियों से रंजिश में हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने मामले में चार भाई बहनों को गिरफ्तार किया है।
बाबरी थानाक्षेत्र में बुधवार शाम 10 वर्षीय बालक सुभान पुत्र इकराम कस्बे में दुर्गा देवी के मेले में घूमने गया था। रात तक बालक के वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता न चलने पर देर रात में बाबरी थाने पर सूचना दी।
गुरुवार सुबह बालक का शव घर के नजदीक नाले से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के पिता इकराम की तरफ से पड़ोसी इकबाल, उसके पुत्र शादाब, इरशाद पुत्री फरजाना व रुखसार के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने की तहरीर दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शादाब, इरशाद, फरजाना और रुखसार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इकबाल अभी फरार है। वहीं पुलिस का कहना है आरोपी पक्ष की लड़की का रिश्ता टूटने की रंजिश में आरोपियों ने बालक के हत्या की है। आरोपियों को शक था कि उनकी लड़की का रिश्ता मृतक बालक के पिता ने तुड़वाया है।
10 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या, नाले में मिला शव, चार भाई-बहन गिरफ्तार