मेरठ। लिसाड़ी गांव में एक युवती पर समलैंगिक का आरोप लगाकर खंभे से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। वीडियो में सरेआम उसका मुंह काला करने का प्रयास किया। एसएसपी अजय साहनी के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
यह मामला चार दिन पुराना है। लिसाड़ी गांव में साबिर, साकिब, परवेज ने एक युवती पर समलैंगिकता का आरोप लगाते हुए उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे सरेआम खंबे से बांधकर पिटाई की। उसका मुंह काला करने का प्रयास किया। युवती की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस में खलबली मच गई। इसके बाद पुलिस ने युवती की पिटाई करने वालों की पहचान की।
युवती की मां ने परवेज, साबिर और साकिब के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी। एसएसपी के निर्देश पर तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उधर, पुलिस का कहना है कि जिस युवती की पिटाई का वीडियो सामने आया है वह अक्सर लड़के का वेश बनाकर रहती थी। अधिकतर लड़के की तरह ही व्यवहार करती थी। लड़की की पिटाई का वीडियों वायरल होने पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।