सहारनपुर। पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से के कारण उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बीती रात आई भयंकर बाढ़ ने तबाही मचा दी। बाढ़ की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची राहत.बचाव टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक केशव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरूवार देर रात जनपद के सिद्धपीठ शाकम्भरी खोल में आए बाढ़ के तेज बहाव के दौरान एक दुकानदार की अस्थाई पुल की चपेट में आने से मौत हो गई वहीं दो दुकानदार गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया गया कि बाढ़ की चपेट में आने से कई श्रद्धालुओं के चार ट्रैक्टर.ट्रॉली पानी के तेज बहाव में बहकर रेत में धंस गए। जबकि एक पीएसी का वाहन भी बाढ़ में बह गया है।
उधर क्षेत्र के दुकानदारों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं जिला पंचायत द्वारा जल्द शुरू हो रहे नवरात्र उत्सव की सभी तैयारियों पर पानी फिर गया है। पुलिस प्रशासन समेत राहत व बचाव कार्य टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ही मौजूद है।
वहीं बाढ़ की चपेट में आकर मौत के मुहं में समाए दुकानदार के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर जेसीबी व क्रेन को भेजा गया है जिनकी मदद से बाढ़ में फंसे वाहनों को निकालने की कोशिश की जा रही है। वहीं अचानक बाढ़ आने से इलाके के लोगों में दहशत बनी हुई है।