सीएमओ ने ली 24 सितंबर को लगने वाले कैंप के बारे में ली मीटिंग


 

21 सितंबर जानसठ प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी एस मिश्रा ने जान थर्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर सीएचसी का निरीक्षण किया। और 24 सितंबर को  सीएचसी जानसठ पर मानसिक से रोगियों के लिए लगने वाले कैंप के बारे में जानकारी देते हुए  उसके लक्षणों बारे में बतलाया। जैसे कि  नींद ना आना । या देर से नींद आना । उदास या मायूस रहना। चिंता घबराहट उलझन आदि रहना । आत्महत्या का विचार आना । बेहोशी के दौरे आना।  किसी प्रकार का नशा करना  बे वजह शक से अग्रेषित सिर दर्द या भारीपन बना रहना। बुद्धि का कम विकास होना आदि के लक्षणों की जानकारी दी। और अपने अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। और बदलते हुए मौसम के चलते बीमारों की तादाद बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मरीज को सही वक्त पर उपचार देना हमारी पहली प्राथमिकता है ।ताके समय रहते बीमारी से बचा जा सके इस मौके पर सीएमओ पी एस मिश्रा, पीके ओझा , सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार, मिथिलेश शर्मा, मेहरबान अली, अभिषेक कुमार आदि स्टाफ मौजूद रहा।