मेरठ। जनपद के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने रेस्टोरेंट से कई युवक-युवतियों को पकड़ा है। हालांकि पूछताछ करने के बाद पुलिस ने युवतियों को छोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, सेक्स रैकेट की सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। हालांकि इससे पहले भी मेरठ के कई होटलों में छापेमारी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रेस्टोरेंट में छापेमारी, पुलिस ने कई युवक-युवतियों को पकड़ा, पूछताछ जारी