भ्रष्टाचार निवारण जन सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि बिजली डीजल पेट्रोल आदि के साथ-साथ खाद्य पदार्थों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे जनता कठिनाई महसूस कर रही है। विशेष रूप से प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज प्याज का दाम लगभग 80 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच चुका है, जबकि किसान का प्याज 10 रुपये किलो भी नहीं बिक पाता है। प्रधानमंत्री जी को इस विषय पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
सपा नेता सम्राट मलिक ने कहा उत्तर प्रदेश में लगातार सब चीजें महंगी की जा रही हैं, जबकि दिल्ली जैसे प्रदेश में पेट्रोल, डीजल और प्याज के दाम के साथ ही बिजली के दाम में गिरावट की जा रही है। पूरा उत्तर प्रदेश महंगाई की मार झेल रहा है। जहां गरीब प्याज की चटनी के साथ अपना पेट भर लेता था। वहीं सरकार ने प्याज भी इतनी महंगी कर दी कि गरीब को नमक से रोटी खानी पड़ रही है।
भ्रष्टाचार निवारण समिति के कार्यकर्ताओं ने सरकार से आग्रह किया कि अतिशीघ्र अत्यंत महंगी हो चुकी प्याज व खाद्य वस्तुओं की कीमतें कम करने के साथ-साथ बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने की कृपा करें, ताकि आम जनता राहत महसूस करें।
प्रदर्शन में अभिषेक द्विवेदी, उत्तर कुमार जिंदल, नासिर कोताना, तरुण शर्मा, फुरकान अली, सौरव शर्मा, शुभम शर्मा, मनीष सिंह, अनमोल त्यागी, सोनू सैनी, राजू राजपूत, अमित, कुलदीप, आशुतोष, राजीव मौर्या, गौरव, डब्बू, अनिल सिरोही, कैप्टन विनोद, वर्मा देवेंद्र, सिंह आदि शामिल रहे।
भ्रष्टाचार निवारण समिति के कार्यकर्ताओं ने सरकार से आग्रह किया कि अतिशीघ्र अत्यंत महंगी हो चुकी प्याज व खाद्य वस्तुओं की कीमतें कम करने के साथ-साथ बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने की कृपा करें, ताकि आम जनता राहत महसूस करें।
प्रदर्शन में अभिषेक द्विवेदी, उत्तर कुमार जिंदल, नासिर कोताना, तरुण शर्मा, फुरकान अली, सौरव शर्मा, शुभम शर्मा, मनीष सिंह, अनमोल त्यागी, सोनू सैनी, राजू राजपूत, अमित, कुलदीप, आशुतोष, राजीव मौर्या, गौरव, डब्बू, अनिल सिरोही, कैप्टन विनोद, वर्मा देवेंद्र, सिंह आदि शामिल रहे।