मुजफ्फरनगर के युवक की बागपत में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

बागपत। अपराधियों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं हैं। यहां आए दिन अपराधी खुलेआम हत्या और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गुरूवार को जिले में दिन निकलते ही एक युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। 

जानकारी के अनुसार बड़ौत के पांडव नगर निवासी विक्रांत (31) की अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की जानकारी डायल 100 को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार मृतक मुजफ्फरनगर के भोराखुर्द गांव का रहने वाला है। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। हत्या को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए उनकी तलाश की जा रही है।