महिला लेखपाल से मारपीट, लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन 

सरधना (मेरठ) उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ से जुड़े तहसील सरधना के लेखपालों ने कन्नौज में अधिवक्ताओं द्वारा महिला लेखपाल के साथ मारपीट के विरोध में बुधवार को कार्य बहिष्कार करते हुए तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्य मंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमे मारपीट करने वाले अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी। 


उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष मनवीर सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया।  

धरना प्रदर्शन  लेखपालों ने बताया कि 20 सितंबर को तहसील छिबरामऊ जनपद कन्नौज में अधिवक्ता देवेंद्र कुमार राजपूत द्वारा पहले ईवीएस प्रमाण पत्र पर जबरन रिपोर्ट लगाने का दबाव महिला लेखपाल पर बनाया गया तथा रिपोर्ट ना लगाने पर महिला लेखपाल से मारपीट की गई बचाव में आई दूसरी महिला लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार किया गया तत्पश्चात सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता तहसील में आए और लेखपालों पर हमला कर दिया उसके साथ मारपीट की और 4 से 5 घंटे तक उनको तहसील सभागार में बंधक बनाकर रखा गया अधिवक्ताओं द्वारा लेखपालों को मारपीट कर घायल करने एवं तहसील सभागार में बंधक बनाने के बाद थाने में उल्टे लेखपाल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करई गई। यह घटना जिलाधिकारी कन्नौज एवं पुलिस की लापरवाही के कारण हुई जनपद के लेखपालों के विरोध के बाद पीड़ित लेखपालों की तरफ से दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। धरना दे रहे लेखपालों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय को सौंपा लेखपालों ने धरना स्थल पर सुरक्षा की मांग भी की। लेखपालों ने कहा कि दोषी अधिवक्ताओं की तत्काल गिरफ्तारी की जाए  अधिवक्ताओं का अधिवक्ता प्रैक्टिस करने का संबंधी लाइसेंस बार काउंसिल लाइसेंस द्वारा निरस्त कराया जाए अधिवक्ताओं द्वारा लेखपालों के विरुद्ध लिखाई गई झूठी रिपोर्ट को निरस्त कराई जाए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कन्नौज पर कार्रवाई करते हुए उनको तत्काल हटाया जाए आत्मरक्षा की दृष्टि से शस्त्र लाइसेंस चाहने वाले प्रदेश के इच्छुक लेखपालों को शस्त्र लाइसेंस उप जिलाधिकारी की संस्तुति पर सीधे जारी किए जाएं। प्रदर्शन कर रहे लेखपालों ने कहा है कि 25 से 27 सितंबर तक लेखपाल हड़ताल पर रहेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। इस अवसर पर सचिव सुरेश शर्मा आलोक नारायण राम लाल राकेश कुमार ललित कुमार पृथ्वी सिंह हरिदास मनवीर राय राकेश कुमार दिनेश कुमार उमेश गौतम मनजीत शर्मा सुनील कुमार महिपाल सिंह अशोक कुमार प्रवीन जैन अतर शिव कुमार जैन आलोक नारायण सुजाता रणवीर सिंह अनुज कुमार नरेश कुमार दिनेश मुनेंद्र कुमार राजकुमार सोम आदि मुख्य रुप शामिल रहे ।