मां ने दो दूधमुंही बच्चियों को तालाब में फेंका, मौत

जानसठ। रविवार को सिखेड़ा क्षेत्र में महिला ने अपनी दो दूधमुंही बच्चियों को तालाब में फेंक दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि सिखेडा क्षेत्र में भिक्की निवासी वसीम की पत्नी नाजमा ने 20 दिन पहले जुडवां बच्चियों को जन्म दिया था। उनके नाम आफरीन और आफिया रखे गये थे। बच्चियों के जन्म से नाजमा परेशान थी। बच्चियों की मां रविवार की सुबह बच्चियों को गांव के तालाब में फेंककर उनके लापता होने का शोर मचाने लगी। शोर शराबा होने पर परिजन तथा ग्रामीण इकट्ठा हो गये और लापता बच्चियों की तलाश में लग गये और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में नाजमा के पति निसार और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने नाजमा से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने असलीयत बताई। उसने कहा कि दो जुड़वा बच्चियों के कारण वह परेशान थी। आज सुबह अंधेरे में वह दोनों बच्चियों को तालाब में फेंककर आई थी। पुलिस ने नाजमा की निशानदेही पर दोनों बच्चियों के शव तालाब से बरामद करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया।