किसानो ने छुर बिजली घर पर किया धरना प्रदर्शन 

सरधना (मेरठ) बिजली से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू के बैनर तले किसानो ने छुर बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। थाना सरधना क्षेत्र के गांव छुर में बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष विनेश प्रधान के नेतृत्व में चले धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस होनी चाहिए किसानों को जंगल के लिए 15 घंटे बिजली मिलनी चाहिए विभिन्न ग्रामों में जो मीटर खराब है कैंप लगाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए छुर बिजली घर का भराव होना चाहिए ताकि जलभराव से मुक्ति मिल सके फीडर मशीन की व्यवस्था की जानी चाहिए। किसानो ने अधिशासी अभियंता को फोन करके अपनी समस्याओं से अवगत कराया समस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस अवसर पर मदन पाल विनेश प्रधान चरण सिंह रविंद्र सिंह करण सिंह वीरेंद्र सिंह जसवीर धर्मवीर पवन कुमार नरेश कुमार सुबोध कुमार दीपक कुमार कृष्णपाल विनय कुमार जय कुमार सत्येंद्र कुमार सुनील कुमार सुखराम पाल आदि शामिल रहे।