मेरठ - एन्टी करप्शन मूवमैन्ट भारत की जिला इकाई की सूचना के आधार पर नायब तहसीलदार ने क़स्बा हर्रा मे एक सेंटर छापा मार कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर फर्जी आधार कार्ड पकडे है। उपजिलाधिकारी ने मामले की जाँच कर सेंटर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
में एन्टी करप्शन मूवमैन्ट भारत की जिला ईकाई से जुड़े पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अनिल ढींगरा से मिलकर बताया था कि क़स्बा हर्रा में योजना बद्ध तरीके से फर्जी आधार कार्ड बनाने का धंधा कर मोटी रकम कमाई जा रही है। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर सरधना नायब तहसीलदार सीमा भारतीय ने थाना सरूरपुर पुलिस के साथ क़स्बा हर्रा मे जन सेवा केन्द्र पर छापा मार कार्रवाई की जहाँ 94 तैयार आधार कार्ड और लगभग 35 पैन कार्ड बरामद हुए। पुलिस ने फिंगर प्रिंट लेने वाली मशीन जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है। छापा मार कार्रवाई के दौरान एन्टी करप्शन मूवमैन्ट भारत की जिला टीम के सदस्य भी शामिल रहे।