बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला शेख आलम निवासी एक व्यक्ति ने गृह क्लेश के चलते खुद को गोली से उड़ा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार की देर रात सराय शेख आलम निवासी प्रमोद(48) पुत्र ओमप्रकाश गृह क्लेश से क्षुब्ध होकर अपने कमरे में आकर बंद हो गया। जिसके बाद उसने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनने पर मोहल्लेवासी एकत्र हो गए। साथ ही पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कमरे से बाहर निकाला। वहीं शव के पास पड़े तमंचे को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
मामले में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहल्लेवासियों के अनुसार पिछले कई महीनों प्रमोद शराब का नशा कर रहा था। जिसके चलते मृतक की पत्नी अपने मायके अलीगढ़ रहती है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।