मेरठ। किठौर थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह तेज रफ्तार से आ रही एक कार अचानक संकरे पुल पर संतुलन बिगड़ने के कारण नहर में जा गिरी। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकलवाया। वहीं कार में मौजूद चालक को भी सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार अलसुबह एक तेज रफ्तार कार अचानक किठौर के नजदीक गंगनहर में जा गिरी। जानकारी लगते ही आसपासी के लोग मौके पर पहुंचे और कार चालक को सुरक्षित बचा लिया जबकि कार गहरे पानी में पहुंच गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की ट्रैक्टर आदि से रस्सी बांधकर कार को निकालने की कोशिश की लेकिन कार नहीं निकाली जा सकी। अंतत जेसीबी मंगाई गई और कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकला गया।