सरधना (मेरठ) नगर में कालंद् रोड स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में भारतवर्ष का प्राचीन खेल आर्टिया-पाटिया का उत्तर प्रदेश में प्रथम बार प्रशिक्षण दिया गया। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में आर्टिया-पाटिया खेल का प्रशिक्षण राष्ट्रीय प्रशिक्षक महेंद्र गुप्ता द्वारा दिया गया। इस खेल में बालक एवं बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खेल के नियमों को रुचि लेकर सीखा। राष्ट्रीय शिक्षक द्वारा बताया गया कि आर्टिया-पाटिया खेल महाभारत कालीन समय से संपूर्ण भारत में खेला जा रहा है। प्राचीन समय में इस खेल को विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे सुरपार्टी लोन पार्टी तितली चौपट पार्टी चिका और गैलरी खेल के नाम से जाना जाता था। 1982 में एशियन गेम जो कि दिल्ली में आयोजित हुए थे इस खेल का प्रदर्शन एशियन गेम में होने के बाद इस खेल का प्रचार हुआ। मेरठ के आर्टिया-पाटिया सचिव अरविंद शेरवालिया ने जानकारी दी कि इस खेल के माध्यम से मेरठ जिले के खिलाडी जिला स्तर पर राष्ट्रीय स्तर पर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। क्योंकि यह खेल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है व भारत सरकार द्वारा खेल नीति में भी मान्यता प्राप्त है। जिसमें खिलाड़ियों को संपूर्ण सुविधाएं राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर दी जा रही हैं। वर्तमान समय में 28 राज्यों में इस खेल को खेला जा रहा है और विभिन्न प्रदेशों के सरकारी विभागों की टीम भी प्रतिभागी होती है। सेंट जेवियर स्कूल के छात्र छात्राओं का प्रधानाचार्य रितु सखूजा द्वारा उत्साह बढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि इस खेल के माध्यम से छात्र-छात्राओं का शारीरिक व मानसिक विकास होगा। इस अवसर पर नेहा त्यागी राहुल सोम आदि का विशेष सहयोग रहा।
छात्र छात्राओं ने भारतवर्ष का प्राचीन खेल आर्टिया-पाटिया सीखा