मीरापुरः गांव भुम्मा में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक पशु की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य बाल बाल बच गये।
गंाव भुम्मा निवासी किसान ओमवीर सिंह पुत्र ईश्वर सिंह का पौत्र मनस्वी 18 वर्ष पुत्र अजय कुमार भैंसा बुग्गी लेकर प्रातः करीब 7 बजे जंगल में चारा लेने के लिये निकला था। बुग्गी पर चारा काटने वाली दो युवती पारूल व भावना पुत्री शोभाराम भी सवार थी। पीडित किसान ओमवीर सिंह के अनुसार मनस्वी बुग्गी लेकर गांव के बाहर जंगल की ओर गया तो वहां एक खम्बे से लगी स्टेक में हाई टेंशन का करंट आया हुआ था। प्रातः हुई वर्षा से खम्बे के आसपास हुई नमी ने स्टेक का करंट फैला था। मनस्वी जैसे ही भैंसा बुग्गी लेकर खम्बे के निकट से गुजरा तो भैंसे का पैर खम्बे के निकट फैले करंट की चपेट में आ गया। कुछ ही क्षणो में भैंसा मौके पर ही गिर गया तो बुग्गी पर सवार मनस्वी व दोनो युवतियों ने भैंसे को उठाने का प्रयास किया तो ये तीनो भी करंट की चपेट में आ गये। करंट का अहसास होते ही तीनो बुग्गी से दूर हो गये तो बडी दुर्घटना टल गयी। जानकारी मिलने पर गांव से दर्जनो लोग मौके पर पहंुचे और सप्लाई बंद करायी।
बिजली के करंट की चपेट में आने से एक पशु की मौत